India Vs Bangladesh Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan Creates big record taking 4 Catches|वनइंडिया हिंदी

2018-09-21 999

Shikhar dhawan created big record as he took four catches in the match against Bangladesh. This is the first time in the century, An Indian player took four catches in Asia cup match. Shikhar dhawan took catches of Nazmul Hossain, Shakib Al Hasan, mehdy hasan and Mustafizur rahman. #Asiacup2018, #indiavsbangladesh, #Shikhardhawan, #dhawancatchrecord


बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भले ही अपने अर्धशतक से चूक गये हों. लेकिन, उन्होंने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. जी हाँ, एशिया कप में एक ही मैच में चार कैच लपकने वाले शिखर धवन भारत के इकलौते खिलाड़ी बन गये हैं. एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने ये बड़ा कारनामा किया. शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ नजमुल हुसैन शांतो का पहला कैच लिया. इसके बाद फिर उन्होंने स्क्वायर लेग पर शाकिब अल हसन का एक शानदार कैच लिया. धवन यहीं नहीं रूके, फिर उन्होंने मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर ये बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.